दरभंगा रेलवे पर गंदा पानी बहाने का आरोप, 1.61 करोड़ का जुर्माना

दरभंगा: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हराही और दिग्घी तालाब में लगभग साढ़े तीन साल से गंदा पानी बहाने का आरोप है। इसके लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के निर्देश पर दरभंगा जंक्शन पर 1 करोड़ 61 लाख 12 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। NGT ने रेलवे को कहा है कि वे एक वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाएं और पांच दिनों के अंदर यह जुर्माना जमा करें।

दरभंगा को तालाबों का शहर कहा जाता है। शहर के बीच में पांच बड़े तालाब हैं, लेकिन अतिक्रमण की वजह से इनकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। हराही तालाब भी इन्हीं तालाबों में से एक है, जो दरभंगा जंक्शन के सामने है। रेलवे और नगर विकास विभाग ने कई बार इस तालाब को सुधारने की योजना बनाई, लेकिन अतिक्रमण के कारण काम आगे नहीं बढ़ पाया।

Also Read: आम की पैदावार और गुणवत्ता सुधार पर संगोष्ठी 21 सितंबर को

‘तालाब बचाओ’ अभियान से जुड़े वकील कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि दरभंगा रेलवे जंक्शन से तालाब में गंदा पानी बह रहा है, जिसकी वजह से राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह जुर्माना लगाया है।

यह भी पता चला है कि रेलवे पिछले 1289 दिनों से इन तालाबों में गंदा पानी बहा रहा है, जिससे तालाब का पानी प्रदूषित हो रहा है और इसके आस-पास रहने वाले लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। NGT ने आदेश दिया है कि रेलवे यहां गंदे पानी को साफ करने के लिए एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए।