रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के बैरियावास गांव में गुरुवार को ‘अरावली किसान क्लब’ का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने क्लब का उद्घाटन किया और किसानों को संबोधित किया। कृषि रत्न अवार्डी यशपाल खोला को क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कृषि और बागवानी विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, जिसमें किसानों के लिए आधुनिक तकनीक और योजनाओं की जानकारी दी गई।
डीसी ने कहा कि रेवाड़ी के किसान कम रसायन और उर्वरकों का उपयोग करते हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने किसानों से सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। यशपाल खोला ने कहा कि क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ना है। हर गांव से पांच किसानों को ट्रेनिंग दिलाने की योजना भी बनाई गई है।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल सरकार कृषि व बागवानी क्षेत्रों के सुदृढ़ीकरण पर दो हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी
डॉ. धर्मबीर यादव (क्षेत्रीय निदेशक, कृषि अनुसंधान केंद्र, बावल) ने किसानों से जुड़ी योजनाओं को लागू करवाने की बात कही। दिनेश शर्मा ने किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. दीपक यादव समेत कई अधिकारी और आसपास के गांवों से आए किसान उपस्थित रहे।
जिला उद्यान अधिकारी मनदीप यादव ने एमआईडीएच योजना और जल्द लागू होने वाली जेआईसीए परियोजना के बारे में बताया। साथ ही राज्य स्तरीय पुरस्कार जीतने वाले किसानों की सफलता की कहानियां भी साझा कीं।