Delhi Air Pollution: अभी भी गंभीर श्रेणी में है दिल्ली की हवा, सांस लेना खतरे से कम नहीं, जानें कहां कितना AQI
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों के अपेक्षा आंशिक सुधार देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार एयर इंडेक्स कहीं 300 के पार है तो कहीं इससे नीचे बताया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार कुल मिलाकर एनसीआर की हवा अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अगले कई दिनों तक इसमें कोई सुधार की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार चला गया है। वहीं आज सुबह से राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 360 दर्ज किया गया। अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां एक्यूआई 350 से ऊपर है।
दिल्ली के इन इलाकों में AQI 300 से ऊपर है
1.अलीपुर- 322
2.बवाना-360
3.द्वारका-322
4.बुराड़ी-320
5.जहांगीर पुरी-322
6.मेजर ध्यानचंद-302
एनसीआर के शहरों का एक्यूआइ
फरीदाबाद – 343
गाजियाबाद – 243
ग्रेटर नोएडा – 277
गुरुग्राम – 282
नोएडा – 282
धूप में देखा जा रहा है सुधार
बता दें कि एनसीआर में बृहस्पतिवार को दिल्ली के मौसम में भी कोई सुधार नहीं देखा गया। एक्यूआई 300 से ऊपर होने के कारण इस श्रेणी की हवा को भी बहुत खराब कहा जाता है, लेकिन इस सब के बाद भी हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटे तक बढ़ने के कारण धूप में सुधार देखा जा रहा हैं, लेकिन यह सुधार अधिक समय तक नहीं चलने वाला हैं। जल्द ही मौसम फिर से खराब हो सकता है। वायु में सुधार के लिए सबसे जरूरी है पश्चिम विक्षोभ और वर्षा लेकिन हाल फिलहाल एकदम इसकी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। कुल मिलाकर अभी अगले कई दिनों तक वायु प्रदुषण कमोबेश इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है।