नए साल पर फूलों की बढ़ी मांग, गुलाब का जादू बरकरार

मऊ: नया साल करीब आते ही बाजार फूलों की खुशबू से महकने लगे हैं। खासतौर पर गुलाब की मांग तेजी से बढ़ी है। फूलों के कारोबारियों का कहना है कि इस बार उन्होंने 10 लाख रुपये तक के ऑर्डर दिए हैं। पुणे और दिल्ली से फूलों की खेप पहुंचनी शुरू हो गई है। बढ़ती मांग के कारण बीते एक हफ्ते में फूलों की कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं और आने वाले दिनों में इनके और महंगे होने की संभावना जताई जा रही है।

पहले फूलों की दुकानें सिर्फ शहरों तक सीमित थीं, लेकिन अब छोटे कस्बों और गांवों तक भी यह कारोबार फैल चुका है। जनपद में लगभग 100 से अधिक फूलों की दुकानें खुल चुकी हैं। नए साल के मौके पर लोग अपने करीबियों और बॉस को फूलों का तोहफा देने के लिए बुकिंग कर रहे हैं।

सहादतपुरा के फूल व्यापारी समीर ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को 30 हजार गुलाब के फूलों का ऑर्डर दिया है। पुणे से आने वाले बोडो गुलाब थोक में 7 रुपये प्रति फूल और टाटा गुलाब 15 रुपये प्रति फूल मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में फूलों की खेती के अपार संभावनाएं

इस बार फूलों की बिक्री ने वेलेंटाइन डे का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। लोग रिश्तों को खास बनाने के लिए 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के कस्टमाइज बुके बनवा रहे हैं।

नए साल पर लाल गुलाब की सबसे अधिक मांग है। इसे प्यार, सम्मान और ताकत का प्रतीक माना जाता है। फूलों के व्यापारी राजू सैनी के अनुसार, 80 फीसदी बिक्री लाल गुलाब की हो रही है। हालांकि, सफेद, पीले और भगवा गुलाब की मांग भी बढ़ी है। इसके साथ ही बेंगलुरु से आने वाली बेबी ग्रास की भी अच्छी बिक्री हो रही है।