धर्मशाला में नए पार्कों का विकास युद्ध स्तर पर जारी

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धर्मशाला में विभिन्न स्थानों पर सुंदर पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इन पार्कों को और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) और स्थानीय लोग नगर निगम को सजावटी पौधे और फूल उपलब्ध करवा रहे हैं। विकसित किया जा रहा पार्क देखने योग्य होगा। इसी क्रम में, बुधवार को विजन फॉर विक्ट्री फाउंडेशन (वीवीए) ने नगर निगम धर्मशाला को 10,000 रुपये नकद और 100 फूलों के पौधे भेंट किए। इन पौधों को चरान स्थित समृद्धि भवन के समीप विकसित की जा रही समृद्धि वाटिका में लगाया गया। नगर निगम के आयुक्त ज़फर इकबाल और निगम के कर्मचारियों ने इन पौधों का रोपण किया।

इसे भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण की स्थिति जस की तस, सुधार नाकाम

आयुक्त ज़फर इकबाल ने कहा कि जो भी संस्थाएं और नागरिक पार्कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए फूलों के पौधे दान करना चाहते हैं, वे नगर निगम से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर वीवीए फाउंडेशन की ओर से विजय, राजीव, आतिश और विकास सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

धर्मशाला में इस पहल के चलते शहर को और हरा-भरा और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम स्थानीय संगठनों और आम जनता से इस अभियान में सहयोग की अपील कर रहा है। ताकि आने वाले समय में यह शहर देश के लिए एक उदाहरण बन सके।