अपनी छत पर करें बागवानी, बिहार सरकार दे रही है अनुदान 

नई दिल्ली। बिहार सरकार छोटे किसानों को  छत पर बागवानी लगाने के लिए एक योजना लाई है। अगर आपके पास भी जमीन नहीं हैं लेकिन आप बागवानी लगाना चाहते है, तो आप  बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके माध्यम से आप अनुदान लेकर अपने छत पर फूल-पौधों की बागवानी लगा सकते हैं।

75 प्रतिशत अनुदान

छत पर बागवानी लगाने से आप ताजी सब्जियां और फलों का फायदा उठा सकते हैं। छत पर बागवानी करने के लिए सरकार अनुदान दे रही है, जिससे लोगों को घर पर ही सस्ती और ताजी सब्जियां मिल सके। बिहार सरकार की इस योजना का लाभ पटना, गया मुजफ्फरपुर, मोतीहारी के साथ-साथ अन्य जिलें में लोगों को दी जा रही हैं। बिहार सरकार इससे पहले भी कई प्रदेश के लोगों को टेरेस फार्मिंग सब्सिडी योजना शुरू की थी, जिसके तहत 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता था, लेकिन अब ये बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है।

छत पर बागवानी करने  के लिए कुछ शर्त 

1- छत पर 300 वर्ग फीट की खुली जगह होनी चाहिए

2- फार्मिंग बेड प्रति इकाई की कुल लागत 5

3- बिहार सरकार के लिए अनुदान किसी आवास लिए 2 इकाई और अपार्टमेंट के लिए 5 इकाई है।

4- गमले की योजना की लागत 10000 रुपए है। और 7500 रुपए सरकार की ओर से दी जा रही है।

5- कोई भी आवेदक 5 इकाई का लाभ ले सकते हैं।

कैसे करें आवेदन 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को 12500 रुपये प्रति इकाई अपने बैंक खाते में जमा करना होगा। इसके बाद सरकार की ओर से अनुदान दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन जमा करना होगा।

बिहार सरकार की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार खत पर  बैगन, टमाटर, भींडी, गोभी, गाजर इत्यादी सब्जियों की उत्पादन की जाती है। इसके आलावा फलों में अम्रपाली आम, अनार, नींबू, पपीता की बागवानी छत पर लगाया जा सकता है।