बिना मिट्टी के करें बागवानी सरकार दे रही है सब्सिडी
नई दिल्ली। आज के बदलते समय में कृषि-बागवानी करने के लिए नई-नई तकनीकें आ चुकी है। जिनका काफी इस्तेमाल हो रहा हैं। ऐसी ही एक तकनीक है, जिसे हाइड्रोपोनिक फार्मिंग के नाम से जाना जाता है। इसमें आप बिना मिट्टी के खेती कर सकते है। इसमें के साथ रेत की जरूरत होती है। केंद्र सरकार की ओर से इस तकनीक से खेती करने पर किसानों को सब्सिडी प्रदान कर रही है।
क्या है हाइड्रोपोनिक तकनीक?
हाइड्रोपोनिक तकनीक से बीना मिट्टी की खेती की जाती है। इस तरह की खेती पाइप के द्वारा की जाती है। पाइप में छेद कर दिए जाते हैं और उन्हीं छेद में पौधे लगाए जाते हैं। पानी पौधों की जड़ डूबी रहती हैं। इन पानी में पौधों के लिए सभी पोषक तत्व मिल जाते हैं।
कैसे लें इसके लिए सब्सिडी?
केंद्र सरकार की ओर से हाइड्रोपोनिक्स तरीके से खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी सब्सिडी दे रही हैं। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की ओर से सभी प्रदेशों के लिए सब्सिडी के लिए अलग-अलग नियम बनाए हैं। इन नियमों के अनुसार सब्सिडी दी जा रही है।