के.सी. त्यागी ने INA संगोष्ठी में पौधों की देखभाल को बताया भविष्य के लिए जरूरी
नई दिल्ली: भारतीय नर्सरीमेन एसोसिएशन (INA) ने शनिवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में अपनी वार्षिक आम बैठक और संगोष्ठी आयोजित की। इस संगोष्ठी का विषय “हरित क्रांति और पौधों की परवरिश” था। कार्यक्रम में कई प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया।
विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य के.सी. त्यागी ने सेमिनार में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और भारतीय कृषि क्षेत्र की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत इस समय कृषि में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
आगे उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि दिल्ली में पुराने पेड़ गिर रहे हैं और नए पौधे नहीं लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण शहर में हरियाली कम हो गई है। त्यागी जी ने दिल्ली में ग्रीन बेल्ट बढ़ाने पर भी जोर दिया। इसके बाद उन्होंने पौधों की देखभाल के महत्व पर भी ध्यान दिलाया।
के.सी. त्यागी ने उदाहरण देते हुए कहा कि चीन ने रेगिस्तानों को हरे-भरे क्षेत्रों में बदलने में सफलता प्राप्त की है, और भारत को भी अपनी सोच बदलनी होगी ताकि अधिक हरियाली फैल सके। उन्होंने कहा, “पौधों की देखभाल आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बेहद जरूरी है।”
के.सी. त्यागी ने यह भी सुझाव दिया कि इस तरह के कार्यक्रमों को अन्य बड़े शहरों में भी नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि लोगों में पेड़ों के प्रति जागरूकता बढ़े और भारत में हरियाली फैलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।