Evergreen Nursery operator Kalicharan honored by Ethiopian Ambassador

एवरग्रीन नर्सरी के संचालक कालीचरण कोे मिला पुरस्कार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की प्रतिष्ठित एवं सुंदर, एवरग्रीन नर्सरी के संचालक कालीचरण को इथियोपिया के राजदूत के द्वारा सम्मानित किया गया है। कालीचरण को यह सम्मान पर्यावरण और नर्सरी के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए दिया गया।बता दें कि कालीचरण एवरग्रीन नर्सरी के संचालक है, उनकी नर्सरी देश के प्रतिष्ठित नर्सरियों में एक है।

कालीचरण ने विभिन्न फूलों के पौधे और बोनसाई  से इथियोपिया के राजदूत के दूतावास को अपने नाना प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों और पौधों से सजाया था। जिसके कारण इथियोपिया दूतावास फूलों से चमक रहा था। कालीचरण का प्रेम पेड़- पौधे के प्रति हमेशा से रहा है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी वे अहम रोल अदा कर रहे हैं। एवरग्रीन नर्सरी के संचालक उत्तर रेलवे को भी अपने फूलों से और पेड़ पौधों से सजाते हैं। रेलवे के लिएअपनी नर्सरी  में विशेष प्रकार के पौधे तैयार करते हैं। उन्होंने नर्सरी टुडे से बात करते हुए कहा कि वे भारत सरकार के कई कर्यालयों  को अपने फूलों से सजा चुके हैं।