hundreds of varieties of flowers

समस्तीपुर में सैंकड़ो किस्म के फूलों की लगी प्रदर्शनी, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

नई दिल्ली। बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर रोड के एमआरएम लेब्रोरेट्री परिसर में फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं। इस प्रदर्शनी में 100 से ज्यादा किस्म के के खुबसूरत देखते ही बन रहे थे। इन फूलों में गुलाबी, लाल, सफेद और क्रीम तमाम रंगों में देखने के लिए मिल रहा है। यह फूल इस पुष्प प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बन गया है और लोगों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

इस प्रदर्शनी में 30 से 40 वर्ष के छोटे आकार का पिपल के पौधे को लाया गया था। वहीं इसके साथ-साथ कई दर्लभ प्रजातियों के पौधे लाया गया हैं। जो पौधे प्रेमी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है।

एलोवेरा की खेती से बढ़ रही है किसानों की आय, जाने कैसे करे इसकी खेती 

लोगो फूल प्रदर्शनी देखने पहुंचे और फूलों के साथ खूब सेल्फी भी ली। प्रदर्शनी में एक ही गमले में एक फूल वाली गुलदाऊदी के फूलों के अलावा गमलों केपिरामिड, फूलों की क्यारी, फ्लावर लेन के बीच महिलाएं और बच्चे शाम तक सेल्फी लेते रहे। इस पुष्प प्रदर्शनी के आयोजक आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डां. डिके मिश्रा ने कहा कि हर सास जनवरी में यहां पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।

10 दिनों तक चलने वाले इस पुष्प प्रदर्शनी में शहर लोग देखने आ रहे है। समस्तीपुर के अलावा आस-पास के जिले के लोगों भी इस पुष्प प्रदर्शनी को देखने आ रहे हैं।