फूलों की खेती से अमिताभ कर रहे हैं मोटी कमाई
वैशाली: बिहार में नगदी फसलों की खेती की तरफ किसानों का ध्यान बढ़ रहा है। सब्जियों और फलों के साथ-साथ वे बड़े पैमाने पर फूलों की खेती कर रहे हैं, ताकि उनकी कमाई बेहतर हो सके । बिहार के वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के पटेढ़ा गांव के किसान बच्चन उर्फ अमिताभ सिंह ने भी इस तरफ कदम रखते हुए गेंदे के फूलों की खेती शुरू की है, और अब इससे उन्हें मोटी कमाई हो रही है।
अमिताभ को अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा है। बारहवीं में फेल होने के बाद, घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। इसके बाद उन्होंने शहर में जाकर मजदूरी शुरू की, लेकिन कुछ दिनों के बाद अपने गांव लौट आए। फिर उन्होंने फूलों की खेती शुरू की। शुरुआत में दो कट्ठे में गेंदा फूल लगाया, जिसमें उन्हें कुछ मुनाफा भी हुआ। इससे उनका हौसला बढ़ा, और ढाई एकड़ जमीन लीज पर लेकर फूलों की खेती का काम शुरू।
इसे भी पढ़ें: DS कटारिया नर्सरी में मिलेंगे सस्ते और बेहतरीन पौधे
अमिताभ सिंह पिछले आठ वर्षों से ढाई एकड़ जमीन पर फूलों की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गेंदा फूल की खेती वर्ष में दो बार किया जा सकता है, बीज कोलकाता से मंगवाए जाते हैं। अमिताभ के पिता अब खेती में उनका हाथ बंटाते हैं। उनके फूलों की सप्लाई मुजफ्फरपुर, पटना, हाजीपुर जैसे कई शहरों में हो रहा है।
अच्छा मुनाफा गेंदे के फूल की खेती करने का एक बड़ा कारण है,और इसकी मांग में भी तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है। कुल खर्च निकालने के बाद भी अमिताभ साल में 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं। आज वह पुरे राज्य में प्रेरणा का स्रोतबन गए हैं।