किसान ने खेत में उगाई रंग-बिरंगी फूलगोभी
नई दिल्ली। आज के बदलते समय में देश के किसान कृषि और बागवानी के क्षेत्र में कमाल कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले प्रदीप पटेल रंग-बिरंगी गोभी की खेती कर रहे हैं। प्रदीप के खेत में पीले, लाल और बैगनी रंग की गोभी तैयार हो रही है। यह गोभी स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक बताई जा रही है। इसमें विटामिन सी और न्यूट्रिशन की मात्रा बहुत होती है। साथ ही इस गोभी की कीमत मंडी में 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक बताई जा रही है।
किसान प्रदीप पटेल ने सोचा कि जीवन में क्यो नहीं कुछ नया काम किया जाए। तभी उनका मन खेती की तरफ गया। उन्होंने सबसे पहले गोभी के अलग-अलग रंग के बीज को लाकर नर्सरी तैयार की, फिर जिला बागवानी अधिकारी से इसके विषय में जानकारी ली। आज उनका खेत रंग-बिरंगी गोभी के बड़े-बड़े फूलों से पट गया है। जहां एक तरफ यह दृश्य हर देखने वाले की आंखों को सुखद एहसास कराता है, वहीं प्रदीप पटेल की आंखों में उससे होने वाली कमाई की चमक भी सहज ही देखी जा सकती है। वे बताते हैं कि अगले साल उनकी व्यापक स्तर पर इसकी खेती करने की तैयारी है। बता दें कि उन्होंने अक्टूबर महीने के अंत में इन पर काम करना शुरू किया था।