ड्रैगन फ्रूट की खेती ने बदली किसान मान सिंह की किस्मत, हो रही है बंपर कमाई
नई दिल्ली। बढ़ती हुए महंगाई के कारण किसान अब परंपरागत खेती की जगह नई-नई किस्म के खेती कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रहने वाले किसान मान सिंह ने पिंक रोड, सी टाइप हाइब्रीड किस्म की ड्रैगन फ्रूट की फसल लगाकर प्रदेश के किसानों के सामने एक मिसाल कायम की है। बता दें कि ड्रैगन फ्रूट की खेती ठंडे स्थानों में की जाती है, लेकिन सोनभद्र के रहने वाले मान सिंह ने 4 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर सबको चौका दिया है। बताया जा रहा है कि मान सिंह को 4 एकड़ से सालाना 5 लाख रुपए की आमदनी हो रही है। अब ड्रैगन फ्रूट को बाजार में ले जाने की जरूरत नहीं हैं, लोग उनके फार्म से ही ले जाते हैं। इस सफलता के बाद किसान मान सिंह का कहना है कि गेहूं सहित अन्य फसलों में इतना फायदा नहीं होता जितना ड्रैगन फ्रूट की खेती करके हो रहा है।
4 एकड़ जमीन में करीब 7200 सौ पौधों की जरूरत
जिला मुख्यालय सोनभद्र से 30 किलोमीटर दूर कुसी डौर गांव के रहने वाले किसान मान सिंह अपनी जमीन पर 5 सालों से ड्रैगन फ्रुट की खेती कर रहे हैं। वह इस साल 4 एकड़ जमीन पर हाइब्रेड किस्म की ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे है। बता दें कि ड्रैगन फ्रूट के एक फल का वजन 250 ग्राम का होता है। एक पीस की कीमत बाजार में लगभग 70 रुपये के आस-पास होता है। एक पेड़ में 20 किलो से ज्यादा ड्रैगन फ्रूट का पैदावार होता है। किसान के अनुसार 4 एकड़ जमीन में करीब 7200 सौ पौधों की जरूरत पड़ती है।
सुबह ड्रैगन फ्रूट का सेवन होता है लाभकारी
ड्रैगन फ्रूट के बारे में विशेषज्ञ का मानना हैं कि ड्रैगन फ्रूट में प्रोटीन, आयरन और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन सी और ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होता है, जो वजन कम करने में सहायक होती है। डायबिटीज के मरिजों के लिए भी ड्रैगन फ्रूट लाभकारी होता है। सुबह में इसका सेवन काफी अच्छा माना जाता है। अगर सुबह खाली पेट ड्रैगन फ्रूट का सेवन किया जाए, तो शरीर के लिए लाभकारी होता है।