ठंड के महीनों में फूलों और सब्जियों की खेती से किसान बढ़ाएं आय
महराजगंज: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना किसानों के लिए ठंड के महीनों में आय बढ़ाने का सुनहरा मौका लेकर आई है। इस योजना के तहत किसान फूलों और मौसमी सब्जियों की खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। खास बात यह है कि लघु एवं सीमांत किसान 90 प्रतिशत और अन्य किसान 80 प्रतिशत तक अनुदान का लाभ ले सकते हैं।
इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले किसान उद्यान विभाग से मुफ्त में बीज प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही पोर्टेबल स्प्रिंकलर के लिए भी अनुदान की सुविधा उपलब्ध है। अब तक 123 किसान गेंदा और गुलाब की खेती के लिए पंजीकरण कर चुके हैं। इसके अलावा फूल गोभी, पत्ता गोभी, परवल और टमाटर जैसी सब्जियों की खेती के लिए भी किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: एस. एस. सिंधु ने INA संगोष्ठी में पेड़ के प्रत्यारोपण पर जानकारी दी
दिसंबर और जनवरी में ठंड के बावजूद फूलों की खेती से अच्छी कमाई हो सकती है। पूजा-पाठ और शादी-विवाह जैसे आयोजनों में सजावट के लिए फूलों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे फूलों की बिक्री का ग्राफ भी लगातार ऊपर जा रहा है।
कृषि विभाग का लक्ष्य है कि दिसंबर तक ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना से जोड़ा जाए। अगर आप भी अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं, तो राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पंजीकरण कराकर इस अवसर का लाभ उठाएं।