Farmers doing innovation in Karauli, Rajasthan will get award

राजस्थान के करौली में नवाचार करने वाले किसानों को मिलेगा पुरुस्कार

नई दिल्ली। राजस्थान के करौली में खेती में नवचार करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। आधुनिक तकनीक से खेती करने और खेती में नवाचार कर उत्पादन और सालाना होने वाली इनकम को बढ़ाने वाले किसानों के लिए कृषक पुरस्कार योजना प्रदेश भर में चलाई जा रही है। इस योजना के तहत खेती, पशुपालन, उद्यानिकी, जैविक खेती में नवाचार करने वाले पांच-पांच किसानों को पंचायत समिति स्तर पर और जिला स्तर पर 10 किसानों को सम्मान कर उन्हें नगद पुरस्कार दिया जाता है। ऐसे में खेती में नवाचार करने वाले किसानों के लिए ध्यान देने की बात यह है कि इस योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर कृषि विभाग द्वारा निर्धारित की गई है।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बीडी शर्मा ने बताया कि कृषक योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में पंचायत समिति और जिला स्तर पर किसानों का चयन होना है। प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पांच पांच किसानों का चयन इस योजना के अंतर्गत किया जाएगा।

Read More: बिहार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से किसान सीखेंगे आधुनिक खेती के गुर

जानकारी के अनुसार कृषि, उद्यान, पशुपालन नवाचार व जैविक खेती आदि गतिविधियों में एक-एक किसान सहित कुल 5 किसानों का चयन इस योजना में होना है। वहीं, पंचायत समिति स्तर पर किस को ₹10000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा तो पंचायत समिति स्तर पर चयनित किस में से 10 सर्वश्रेष्ठ किसानों को प्रत्येक गतिविधि में दो किसानों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर सम्मान होने वाले किसानों को ₹25000 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तर पर चयनित उत्कृष्ट किसानों में से राज्य स्तरीय गठित कमेटी द्वारा राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार के लिए किसानों को ₹50000 तक की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।

कृषक पुरस्कार योजना में केवल उन्हीं किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो किसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। पात्रता के अनुसार जो भी किसान इस योजना में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें की जाने वाली गतिविधियों के फोटोग्राफ और सीडी आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर कार्यालय को भिजवानी पड़ेगी। बिना सीडी के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके बाद ही किसानों का चयन कलेक्टर अध्यक्ष द्वारा ब्लॉक जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा आवेदन पत्र में प्रस्तुत की गई गतिविधियों के मूल्यांकन और सत्यापन के बाद किया जाएगा।

Read More: बागेश्वर में कीवी की बागवानी के टूटे सारे रिकार्ड, 60 लाख रुपये पहुंचा कारोबार