भटियात में किसान जंगली गेंदा फूल की खेती की तैयारी में जुटे
चंबा: भटियात परिक्षेत्र के किसान पारंपरिक खेती से अपना ध्यान हटाकर फूलों की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसी कारण इन दिनों यहाँ के किसान जंगली गेंदा फूल की खेती के लिए अपने खेत तैयार कर रहे हैं। इस फूल से किसानों की कमाई में इज़ाफ़ा हुआ है। किसानों के अनुसार, मई में गेंदा फूल की बुवाई शुरू हो जाएगी, जिसके लिए वे खेतों की सफाई में लगे हुए हैं। बीज उनके पास पहले से मौजूद होता है, और यदि आवश्यकता पड़ी, तो वे इसे दूसरे स्थान से मंगवा लेते हैं।
स्थानीय किसान पवन कुमार, किशोरी लाल, धर्म चंद, किशन पाल और किशन चंद बताते हैं कि क्षेत्र में लावारिस पशुओं की समस्या बहुत ज्यादा है, जो फसलों को नष्ट कर देते हैं। लेकिन जंगली गेंदा फूल को ये पशु नुकसान नहीं पहुंचाते, जिससे किसानों की मेहनत भी बेकार नहीं जाती और अच्छी आमदनी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: मुख्या मंत्री ने बागवानी छेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए किसानों को सम्मानित किया
किसानों का कहना है कि वे अन्य किसानों को भी जंगली गेंदा फूल की खेती करने की सलाह दे रहे हैं, ताकि वे भी लाभ कमा सकें।
इस संबंध में उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रमोद शाह का कहना है कि जंगली गेंदा फूल को कहीं भी उगाया जा सकता है। अगर कोई किसान इसकी खेती करना चाहता है, तो वह विभाग से संपर्क कर सकता है और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है।