साग-सब्जी की खेती के लिए सिद्धार्थनगर के किसानों को मिलेगा नि:शुल्क बीज
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के किसानों को अब साग-सब्जी की खेती के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे। उद्यान विभाग से किसानों को अच्छी किस्म के बीज मिलेंगे। इसके लिए कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा। बल्कि अनुदान की धनराशि उनकी अनुमति से सीधे खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी ।
किसानों को बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को अलंकृत उद्यान पार्क में एकीकृत बागवानी मिशन योजना अंतर्गत साग-भाजी की खेती के लिए गेट-टू-गेदर का आयोजन किया गया। इसमें कृषि से संबंधित अधिकारी और भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए जिला उद्याण अधिकारी नन्हे लाल वर्मा ने कहा कि बीज दो-तीन दीन में सभी किसानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। किसान खेती से संबंधित कागजात लेकर बीज प्राप्त कर लेंगे। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक पीएन राव ने बताया कि टमाटर,गोभी, प्याज, करेला, लौकी, बैगन जैसे सब्जी के बीज नि:शुल्क मिलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सरकार से स्वीकृत नौ कंपनी किसानों को बीज उपलब्ध कराएंगे।
Read More: हरियाणा के हिसार में आज से शुरू होगा शहरी खेती एक्सपो एवं पुष्प उत्सव
इस योजना से किसान अपनी स्वेच्छा से किसी भी कंपनी का बीज ले सकते हैं। किसान जिसे चाहेंगे उस कंपनी से अनुदान ले सकते हैं। इस योजना से किसानों को काफी राहत मिलने की संभावना है। किसान सब्जी की खेती करके कम लागत में अपनी आय को बेहतर बना सकते हैं। इस दौरान कंपनियों के प्रतिनिधि, और जिले के किसान मौजूद रहे।
सरकार दे रही हैं नि:शुल्क बीज
केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से किसानों को साग-सब्जी की खेती के लिए बीज उपलब्ध कराई जा रही है। उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार किसानों के लिए साग-सब्जी से संबंधित कई तरह की अनुदान दे रही है। केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को साग-सब्जी की खेती के लिए बीज के साथ-साथ अनुदान भी दिया जा रहा है।