बिहार में प्याज की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान

नई दिल्ली। बिहार सरकार सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए एक जबरदस्त योजना लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत बिहार में सब्जी की खेती करने वाले किसानों को फसल के बीज पर 75 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया गया है। बता दें कि बिहार सरकार ने सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सब्जी विकास योजना शुरू की है। इसके तहत न्यूनतम 75% अनुदान पर किसानो को बीज दिया जाएगा। उद्यान विभाग, सब्जी विकास योजना के तहत भंडार निर्माण, आलू, प्याज और साग-सब्जी बीज के लिए 75 प्रतिशत सहायता अनुदान दे रही है। सके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।

Read More: सुल्तानपुर में एक चिकित्सक ने आठ हजार वर्गमीटर में पॉलीहाउस बनाकर शुरु की जरवेरा की खेती

पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर योजना का मिलेगा लाभ

गौरतलब है कि जिले में समान्य फसल की ही तरह अन्य फसलों और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाकर किसानों को जागरूक कर रही है। उद्यानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न योजना चलाई जा रही है। उद्यान विभाग द्वारा प्याज के रेड थ्री व रेड फोर वेरायटी की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इस योजना के तहत चयनित किसानों को रेड थ्री व रेड फोर प्याज का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को अधिकतम दो हेक्टेयर में प्याज की खेती के लिए योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर दिया जाएगा।

जिले के लिए 300 हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित

जिले में रबी और गरमा प्याज की खेती लगभग 1625 हेक्टेयर में किसानों द्वारा की जाती है। किसान अपने स्तर से बीज लेकर इसकी खेती करते थे। इसकी खेती में किसानों को अधिक फायदा होने के कारण पिछले कुछ वर्षों से किसान प्याज की खेती का रकवा बढा रहे थे। इस संबंध में गया जिला उद्यान निदेशक तब्बसुम परवीन बताती हैं कि प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए पहली बार जिले के लिए 300 हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के तहत रेड थ्री व रेड फोर वेरायटी के प्याज की खेती करने वाले किसानों को 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. उद्यान विभाग के वेबसाइट पर किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read More:  उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना तक तहत खेती की मशीनों पर एक लाख रुपए तक कि सब्सिडी, जानिए कैसे करें आवेदन

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999