मध्य प्रदेश में किसानों को शेडनेट हाउस बनाने के लिए दिया जाएगा 50 प्रतिशत अनुदान
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में किसानों को कृषि-बागवानी करने के लिए आरकेवीवाई योजनान्तर्गत शेडनेट हाउस निर्माण हेतु 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। बता दें कि जिले के कृषि विभाग ने इसके लिए एक सीमा रखा है कि कम से कम 2000 वर्ग मीटर के शेडनेट निर्माण के लिए ही अनुदान दिया जाएगा। प्रति वर्ग मीटर अनुदान राशि 355 रुपये रखा गया हैं। खंडवा जिले के कृषि अधिकारी के अनुसार, इच्छुक किसान ऑनलाइन माध्यम से एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला बागवानी विभाग सिविल लाइन खंडवा में संपर्क कर सकते हैं।
क्या है आरकेवीवाई योजना?
आरकेवीवाई (योजना) के माध्यम से सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। सरकार का उद्देश्य इसके माध्यम से कृषि क्षेत्र में नयी तकनीक का इस्तेमाल करके किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास करना है।
शेडनेट जड़ी-बूटी व सब्ज़ियों में है मददगार
शेडनेट हाउस एग्रो जालों बुनी हुई होती है। जिसमे खुली जगहों से आवश्यक धूप, नमी व वायु के प्रवेश के स्थान होते है। यह पौधे के विकास के लिये सहायक उचित सूक्ष्म वातावरण बनाता है। इसे शेडनेट घर या पॉलीहाउस भी कहा जाता है।