Flower exhibition

बैंगलोर के लाल बाग में होगा पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन

नई दिल्ली। बैंगलोर के बागवानी विभाग लाल बाग बॉटनिकल गार्डन में 18 से 28 जनवरी तक गणतंत्र दिवस पर पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष प्रदर्शनी का विषय विश्वगुरु बसवणा और वचन साहित्य है। इस आयोजन को लेकर अधिकारियों का कहना है कि अनुभव मंडप की पुष्प प्रतिकृति शो में आकर्षण का केंद्र होगी।

लालबाग के विभिन्न खंडों में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी, जहां बसवण्णा और वचन साहित्य से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। बागवानी विभाग के निदेशक डी. एस. रमेश ने कहा, हमारे पास अल्लम प्रभु, अक्क महादेवी, अंबिगरा जैसे वचन लेखकों से संबंधित मॉडल, प्रतिमाएं और मूर्तियां भी होंगी।

Read More:  केले की खेती बदल रही है किसानों की जिंदगी, हो रही है लाखों की कमाई

इस वर्ष लालबाग के क्षेत्र में 10-12 लाख फूलों के लिए गमले का उपयोग किया जाएगा। कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के फूलों की कई किस्मों का उपयोग किया जाएगा।बागवानी विभाग पहली बार सिंबिडियम ऑर्किड पेश करेगा। सिंबिडियम ऑर्किड पौधे, दार्जिलिंग से लाए गए है।

पिछले वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुष्प प्रदर्शनी के दौरान हर दिन एक से 1.5 लाख से अधिक लोग शो में आए थे और इस वर्ष और भी अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। बागवानी विभाग की ओर से  120 तकनीकी स्टॉल भी लगाया जाएगा। विभाग की ओर से प्रदर्शनी के उद्घाटन से तीन दिन पहले छात्रों के लिए एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

Read More:  गार्डन में लगे पौधों पर भी पड़ सकता है ठंड का असर, रखे इन बातों का ध्यान