‘फ्लावर मैन ऑफ इंडिया’ के प्रयास से कैथल में 40 किस्मों के बीज अंकुरित
कैथल: फूलों को लेकर हर वर्ग के लोगों में रूचि बढ़ती जा रही है। इसी के मद्देनज़र फ्लावर मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध रामजी जयमल द्वारा 10 दिन पहले पुलिस लाइन कैथल में लगाए गए फूलों के बीज अब पूरी तरह से अंकुरित हो गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस लाइन कैथल स्थित कम्युनिटी सेंटर के मैदान में डीएसपी सुशील प्रकाश, और अन्य पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से क्यारियां तैयार की गई थीं, ताकि फूलों का बढियाँ फसल प्राप्त हो सके। रामजी जयमल ने लगभग 40 किस्मों के सीजनल फूलों के बीज लगाए थे। इनमें पेटुनिया, गेंदा, गजीनिया, एलिसम, डॉग फ्लावर, मेरीगोल्ड, और आइस फ्लावर जैसे पौधे शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: फसलों को ठण्ड से बचाएं, मिलेगी अच्छी पैदावार
एसपी राजेश कालिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये बीज अब अंकुरित हो गए हैं और लगभग 15 दिनों में फूलों की पौध तैयार हो जाएगी। इसके बाद, इन पौधों को कैथल के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में निःशुल्क बांटा जाएगा, इससे लोगों में फ्लोरीकल्चर के लेकर जागरूकता बढ़ेगी। इस पहल से शहर में हरियाली और सुंदरता बढ़ेगी, जिससे हमारा वातावरण भी स्वच्छ होगा, और एयर क्वालिटी में सुधार होगा।
फूलों की पौध प्राप्त करने के इच्छुक स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों के अधिकारी पुलिस लाइन कैथल से संपर्क कर के निशुल्क पौधे प्राप्त करें और अपने संस्थानों के परिसर में लगाएं , इस प्रयास से शहर में हरियाली के साथ साथ स्थानीय संस्थानों को फूलों की सुंदरता से सजाने का अवसर भी मिलेगा।