बिजनौर में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन, मुकेश भटनागर का फूल बना ‘किंग ऑफ फ्लावर’
बिजनौर: बिजनौर क्लब और किचन गार्डन एसोसिएशन द्वारा बुधवार को बिजनौर क्लब में भव्य पुष्प प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नई बस्ती निवासी मुकेश भटनागर के फूल को ‘किंग ऑफ फ्लावर’ का खिताब दिया गया। गुलदाउदी लार्ज वैरायटी श्रेणी में अतुल टंडन ने पहला स्थान हासिल किया, नूपुर रस्तोगी दूसरे और मुन्ना ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं, स्माल वैरायटी में प्रतीक जैन पहले, विनय अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे। ग्रीन प्लांट श्रेणी में पूनम शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अतुल टंडन और विनय अग्रवाल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।गुलदाउदी सिंगिंग लार्ज वैरायटी श्रेणी में सत्येन्द्र कुमार ने पहला स्थान जीता, राजवीर सिंह दूसरे और विभूति राय भटनागर तीसरे स्थान पर रहे। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के फूलों, कैक्टस, माइक्रो बीन और सब्जियों का प्रदर्शन किया गया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में फिर बिगड़ी हवा, देश का सबसे प्रदूषित शहर बना राजधानी
प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर बिजनौर क्लब के सचिव विनय अग्रवाल और पुष्प प्रदर्शनी के अध्यक्ष डॉ. वीके त्यागी ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा, शलिल शर्मा, ठाकुर जसवंत सिंह, विवेकानंद दिव्य भारती के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी, जयवीर राठी और प्रशांत महर्षि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।