Tulip Festival has been organized at Shanti Path located in Chanakya Puri of the capital Delhi.

ट्यूलिप महोत्सव में हुई फूलों की चोरी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चाणक्य पुरी में  स्थित शांति पथ पर ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन किया गया  है। रंग- बिरंगी फूलों का दीदार करने के लिए लोग दुर-दुर से आ रहे हैं। इस बसंत के मौसम में ट्यूलिप फूलों की रंगत से शांति पथ गुलजार हो गया है। इस महोत्सव की सुंदरता पर किसी असामाजिक तत्व की नजर लग गई है। यहां अब फूल चोरी का मामला सामने आया है। इतना नहीं दिल्ली एमसीडी को फूल चोरी रोकने के लिए पुलिस भी बुलानी पड़ी।

NDMC  इलाके में लगे है ट्यूलिप के फूल

दिल्ली के एनडीएमसी इलाके में कई स्थानों पर ट्यूलिप के फूल लगाए गए है। जिसकी देखरेख दिल्ली एमसीडी के कर्मचारी करते है। इस फूलों को सवारने में कई मालियों की टीम लगी रहती है। काफी मेहतन से इसे तैयार किया गया है। अब इन फूलों की चोरी भी होने लगी है।

सोमवार को आया चोरी का मामला 

ट्यूलिप महोत्सव  में सोमवार को चोरी का मामला सामने आया था। एक लोग फूल को चुरा रहे थे तभी वहां मौजूद गार्ड ने उसे पकड़ लिया। पकड़ने के बाद गार्ड ने 100 नंबर पर फोन भी किया। पता चलता है कि यहां एक बार इस तरह का कोई मामला नहीं है। हमेशा इस तरह की चोरी की जाती है। जब भी कोई ट्यूलिप फूल को तोड़ने का प्रयास करता है तो गार्ड़ को 100 नंबर पर फोन करना पड़ता है।