सर्दियों के दिनों में गार्डन में पानी की सप्लाई सही करने के लिए अपनाएं ये विधि
नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में अगर आपको गार्डन में पानी देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तो आपको सप्लाई सिस्टम सेट करने की जरुरत पड़ सकती है। अगर पहले से लगा हुआ है तो कैसे ठीक करें? इसमें अगर रिसाव हो रहा है तो कैसे ठीक करें।
आपको अपने बगीचे की पाइप की लास्ट फिटिंग को कैसे बदलना चाहिए? पाइप को बाहरी नल से जोड़ने से लेकर आखिर में स्प्रेयर को बदलना हो इन सबसे जुड़ी जानकारी के लिए हम आपको बताने वाले है कुछ टिप्स। गार्डन में पानी की सप्लाई के लिए आपको इन नियमों का पालन करना चाहिए। जिससे कम समय में गार्डन में भरपूर पानी दिया जा सके।
ऐसे मटेरियल इकट्ठा करें:
• गार्डन में चौड़ाई और लंबाई के हिसाब से होज बनाए
• होज कनेक्टर
• होज क्लैंप
• वायर कटर चुनें
• होज कनेक्टर के लिए टेफ्लॉन टेप
• होज कनेक्टर तैयार करें
अगर आप क्विक कनेक्ट होज कनेक्टर का प्रयोग कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि कनेक्टर के दोनों छोरों पर रबर गैसकेट ठीक से लगे हुए हैं। उदाहरण के लिए, गार्डन में पाइपलाइन बिछाते समय पाइप के दो टुकड़ों के बीच सील बनाने के लिए पाइप गैस्केट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप स्क्रू-ऑन होज कनेक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो टेफ्लॉन टेप प्लंबिंग कामों के लिए एक साथ जोड़े जाने वाले पाइप थ्रेड को सील करने में कुछ लपेटों के साथ कनेक्टर के थ्रेड्स को लपेट दें ताकि लीक को रोका जा सके।
वाटर सप्लाई के लिए गार्डन के होज ऐसे करें फिटिंग
• होज को उस लंबाई में काटें जितने में वाटर सोर्स तक पहुंचने के लिए जरूरी है।
• होज के कटे हुए सिरे पर कनेक्टर के स्लाइड को सेट करें।
• इसके बाद क्लैंप को होज के ऊपर से कनेक्टर के पास रखें।
• फिर क्लैंप को कसकर कसें ताकि नली और कनेक्टर के बीच एक मजबूत कनेक्शन बन सके।
वाटर सप्लाई के फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स
• अच्छी क्वालिटी वाली होज मेटेरियल का इस्तेमाल करें।
• होज को हमेशा गर्म सतहों से दूर रखें।
• होज को ज्यादा न घुमाएं, इससे पाइप में ही टूटने का डर होता है।
• जब होज इस्तेमाल में न हो तो पानी के नल से इसे डिस्कनेक्ट कर दें।