आजमगढ़ में 572 हेक्टेयर में फल और फूलों की खेती का लक्ष्य
आजमगढ़: आजमगढ़ में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इस बार 572 हेक्टेयर में फल और फूलों की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत खेती करने वाले किसानों को सरकार की ओर से 40 से 50 प्रतिशत तक की सहायता दी जाएगी। किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
जिले में अमरूद, आम, पपीता और ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए 93 हेक्टेयर का लक्ष्य तय किया गया है। फूलों की खेती के लिए गुलाब और गेंदा की खेती का 54 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, शिमला मिर्च, टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, परवल और बेल वाली सब्जियों की खेती के लिए 425 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसे भी पढ़े असंतुलित पोषण प्रबंधन के कारण भारत में सेब उत्पादन घटा
किसान अपनी खेती के क्षेत्रफल के हिसाब से 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। यह सहायता राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। किसानों को इसके लिए उद्यान विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा और आवेदन की हार्ड कॉपी उद्यान विभाग कार्यालय में जमा करनी होगी।
जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, और चयन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा।