फल पौध खरीद घोटाले में लिप्त नर्सरी को बागवानी विभाग ने दिया ठेका
देहरादून: यूके हाईटेक नर्सरी वर्ष 2023 में फल पौध खरीद घोटाले के कारण सुर्खियों में थी। लेकिन बागवानी विभाग ने फिर अपनी गलती दोहराते हुए किसानों के लिए फलदार पौध वितरण का कार्य उसी कंपनी को सौंप दिया। इस खबर के फैलते ही विभाग हरकत में आ गया और अपने आदेश को रद्द करने का फैसला लिया।
पिछले साल, पूर्व उद्यान निदेशक डॉ. एच.एस. बवेजा के कार्यकाल में हुए फल पौध खरीद घोटाले के चलते सीबीआई ने यूके हाईटेक नर्सरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद, सरकार ने जून 2023 में तत्कालीन निदेशक डॉ. बवेजा को निलंबित कर दिया था।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली फ्लावर शो: फूलों की खूबसूरती और हरियाली का अनोखा संगम
हाल ही में, हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट ने किसानों को शीतकालीन पौध आवंटन के लिए कई नर्सरियों का चयन किया, लेकिन विभाग ने गलती से यूके हाईटेक नर्सरी को भी पौध वितरण का कार्य सौंप दिया। इसके बाद चारों ओर से सवाल उठने लगे, और लोगों ने विभाग की आलोचना शुरू कर दी। विभाग ने सफाई देते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में इस नर्सरी का चयन हो गया था। मामला संज्ञान में आते ही बागवानी विभाग ने अपने फैसले को वापस ले लिया।
कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के सचिव दीपक करगेती ने उद्यान विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक ही नर्सरी पर बार-बार भरोसा करना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।
अब गेंद सरकार के पाले में है। इस मुद्दे पर राज्य सरकार क्या फैसला लेती है, यह सभी के लिए प्रतीक्षा का विषय है। दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं, और अगर होगी, तो किस हद तक—यह तो आने वाला समय ही बताएगा।