Garden Decoration Tips: बेकार पड़ी चीजों से दें अपने गार्डन को नया लुक !

Garden Decoration Tips : आज के दौर में हर कोई अपने घर आंगन में एक छोटा सा बागीचा बनाना चाहता है, ताकि उसकी देखभाल करके वो कुछ सुकून के पल बिता सके। गॉर्डन के शौकीन लोग जहां एक ओर अपने बागीचे में तरह तरह के फूल और पत्तों के पौधे लगाते हैं तो कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने बागीचे को कुछ डिफरेंट लुक देना चाहता है। ऐसे में हम नर्सरी टुडे में आपके लिए लाएं हैं ऐसे खास तरीके जिससे आप घर में बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल करके अपने गार्डन (Garden Decoration Tips) की खूबसूरती में चार चांद लग सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे घर में बेकार पड़ी चीजों से अपने बागीचे को दे एकदम नया लुक

कार के पुराने टायर से सजाएं अपना बागीचा

घर में कार के पुराने टायर हैं तो आप इनसे अपने गार्डन की शोभा बढ़ा सकते हैं। गार्डन को आप कलरफुल भी बना सकते हैं। सबसे पहले कार के टायर को अलग-अलग कलर से पेंट कर लें. उस पर पेंटिंग या चित्र भी बना सकते हैं। अब इसमें रंग-बिरंगे फूल लगा दें.. आपके गार्डन की खूबसूरती इतनी बढ़ जाएगी कि आप खुद भी नजरें नहीं हटा सकेंगे।

घर में पुरानी साइकिल है तो गार्डन में लगाएं

कई बार घर में पुरानी साइकिल होने पर हम उसे कबाड़ में बेच देते हैं लेकिन आप इसका इस्तेमाल गार्डन को डेकोरेट (Decorate) करने में भी कर सकते हैं। पुरानी साइकिल की मदद से आप अपने गार्डन को विंटेज लुक (Vintage Look) दे सकते हैं। सबसे पहले आप साइकिल को पेंट करें फिर उसके चारों तरफ मनी प्लांट के हैंगिंग वाले गमले लटा दें। यह इतना खूबसूरत लगेगा कि आपका गार्डन अलग ही दिखने लगेगा।

जूते-चप्पल से बढ़ाएं गार्डन की खूबसूरती

हर किसी के घर में पुराने जूते या चप्पल मिल जाते हैं। अब ये किसी काम के नहीं हैं तो आफ इनसे अपनी गार्डन की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपका कोई खर्च भी नहीं होगा. आप पुराने जूते या चप्पल में छोटे-छोटे पौधे लगा दें। यह इतना डिफरेंट लुक देगा कि हर कोई आपके टिप्स लेने आने लगेगा।

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999