Gardening in small spaces : अब शहर के छोटे छोटे फ्लेट्स में भी ले सकते हैं बागवानी का मजा !
Gardening in small spaces: आज महंगाई के दौर में लोगों की दुनिया छोटे से फ्लैट में सिमट कर रह गई है। ऐसे में पेड़ पौधों के शौकीन लोगों के लिए समस्या होती है जब वे लोग अपने छोटे फ्लैट को पेड़ पौधों से डेकोरेट करना चाहते हैं। बड़े घरों में तो बागवानी के शौकीन के लोगों के लिए कोई खास समस्या नहीं होती, लेकिन छोटे छोटे फ्लैट्स को पौधों से डेकोरेट करना अपने आप में एक बड़ी दिक्कत होती है। ऐसे में हम नर्सरी टुडे में आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे विधियां जिनके द्वारा आप शहर के छोटे फ्लैट में भी बागवानी का आनंद ले सकते हैं।
छत पर करें बागवानी
वैसे तो छत पर गार्डेन बनाना एक पुराना शगल है। आप अपने फ्लैट की छत पर पौधे लगा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें की छत पर पानी की समस्या न हो और पौधों को उचित प्रकार मिट्टी मिल सके। अपने फ्लैट की छत पर बागवानी से न सिर्फ अपने घर पर उगाई गई सब्जियों और फल का आनंद ले सकते हैं बल्कि ये आपके फ्लैट को सुंदर और मनमोहक भी बना सकता है। छत पर आप किसी भी तरह के पौधों को लगा सकते हैं। आज कल नर्सरी में गमले में लगाए जाने वाले नींबू, अमरुद, आम आदि के पेड़ भी आसानी से मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी छत पर आसानी से लगा सकते हैं। बहुत से लोग तो आज भी छतों पर सब्जियों को बागवानी की तरह लगा कर ही प्रयोग में लाते हैं।
कंटेनर में बागवानी
इस विधि में, आप छोटे-छोटे पाटियों, बालकनों या छतों पर प्लास्टिक या मेटल कंटेनर में पौधे लगा सकते हैं। ये कंटेनर मिट्टी और ड्रेनेज सिस्टम के साथ आते हैं और इसलिए पौधों को आप आसानी से स्थानांतरित कर सकते हैं। इस तरह की बागवानी में आप घर के अंदर या जहां भी जगह मिलती है वहां इन पौधों को लगा सकते हैं। इसकी सहायता से आप फूलों के पौधों को या तुलसी जैसे पौधों को अपनी इस बागवानी में जोड़ सकते हैं।
वर्टिकल बागवानी
वर्टिकल बागवानी में, आप वॉल के साथ-साथ लगी परतों पर पौधे लगा सकते हैं। इसके लिए विशेष प्रकार की परतें हो सकती हैं। इन में प्रयोग होने वाले पौधे अधिकतर बेल वाले होते हैं. जिनके आधार पर आप दीवारों को तो सजा ही सकते हैं साथ ही आप बहुत से लोगों के बीच एक अनोखी पहचान भी बना सकते हैं।
आप इन प्रयोगों के माध्यम से अपने घरों में एक दो नहीं बल्कि कई तरह के पौधों को आसानी से लगा सकते हैं।