गुठलीदार फलों की बागवानी फूलों से हुआ गुलजार
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बारिश और बर्फबारी के बाद गुठलीदार फलों के बागों में फूलों की बहार आई है। मौसम में बदलाव के बाद गर्मी में फलों की बागवानी में सभी पेड़ में जमकर फूल लगे हुए है। प्लम, खुमानी और अन्य गुठलीदार फलों के पौधों में फूल खिलने से बागवानों में उत्साह है।मंडी जिला के बागवानों ने बताया कि मौसम में बदलाव होने के कारण पर्याप्त नमी से गुठलीदार फलों के पौधे में फूल आ गए हैं। मंडी जिला में प्लम, मेरिपोजा, रेड ब्यूट, फ्रंटियर, ब्लैक एंबर, फार्च्यून, एंजा लीनो, सेंटा रोज प्रजातियां बागवानों ने बगीचों में लगाई है। इन पौधों में फूल खिलने शुरू हो गए हैं। करसोग, नाचन, सिराज और आसपास के बागवान सेब बागवानी छोड़ अब प्लम की बागवानी पर जोर देने लगे हैं। बागवानों ने प्लम के बगीचे तैयार कर सेब के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के व्यापारियों के अनुसार प्लम आसानी से 80 से 130 रुपये तक प्रति किलो के हिसाब से बिक जाती है।