Gardening Tips: कीड़े आपके पौधों को कहीं नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे, जानें आसान उपाय

गार्डेन या गमलों में अधिकतर पौधे सूखने या खराब होने की वजह कीड़े होते हैं। कई बार हमें पता भी नहीं चलता कि पौधे में कब कीड़े लग गए। ऐसी स्थिति में इसकी रोकथाम नहीं हो पाती। यहां जानें इसकी रोकथाम के सही उपाय…

नर्सरी टुडे डेस्क
नई दिल्ली। गार्डेन या गमलों में अधिकतर पौधे सूखने या खराब होने की वजह कीड़े होते हैं। कीड़े लगने से पौधे बढ़ना बंद कर देते हैं। कई बार हमें पता भी नहीं चलता कि पौधे में कब कीड़े लग गए। ऐसी स्थिति में इसकी रोकथाम नहीं हो पाती। चलिये यहां हम इसी बारे में बात करते हैं कि पौधे में किस कारण से कीट या कीड़े लगते हैं? इन कीड़ों की रोकथाम कैसे करें और अगर पौधों में कीड़े लग जाएं तो क्या करें?

पौधों में लगने वाले कीड़े (Plant Pests)
आपके गार्डेन या गमलों में लगे सब्जी, फल, फूल, औषधि या इनडोर पौधों पर ज़्यादातर थ्रिप्स (Thrips), स्पाइडर माइट्स (Spider Mites), मिलीबग (Mealybug),  स्केल्स (Scale Insects), एफिड्स (Aphids), सफेद मक्खियां (White Flies), कैटरपिलर (Caterpillars), लीफ बीटल्स एंड वीविल्स (Leaf Beetles And Weevils), लीफ माइनर्स (Leaf Miners) और कटवर्म (Cutworms) आदि का प्रकोप दिखाई देता है।

पौधों के पास कीड़े आने की मुख्य वजह
किसी पौधे में कीड़ों के लगने का कोई विशेष कारण नहीं है। फिलहाल अधिक नमी (High Humidity) को कीटों के आकर्षित होने का एक कारण माना जा सकता है। कई कीट अपने शरीर को नम रखने और जीवित रहने के लिए उच्च आर्द्रता वाले स्थानों (High Humidity places) पर जाते हैं। ऐसे में अगर आपका पौधा अधिक ठंडी या छाया वाली जगह पर रखा है, तो वहां उसमें अधिक नमी के कारण कीट लगने का खतरा हो सकता है।

पौधों में कम हवा लगने से भी कीट आकर्षित होते हैं। 2 या अधिक पौधों को ज्यादा पास-पास रखने से उनमें हवा का प्रवाह (Air Circulation) ठीक से नहीं हो पाता है। हवा न लगने से मिट्टी जल्दी नहीं सूख पाती है और आसपास नमी (Humidity) की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे कीट आने लगते हैं। पौधों में ज्यादा पानी (overwatering) कभी न दें। पौधों में जरूरत से ज्यादा पानी देंगे, तो मिट्टी लंबे समय तक गीली रहेगी। नमी की अधिकता कई कीड़ों को आकर्षित करती है।

कीड़ों की रोकथाम के उपाय (How to Prevent Pests)
पौधों पर कीटों के प्रकोप से निपटने की तुलना में कीट लगने की रोकथाम पहले ही कर लेना कहीं ज्यादा आसान होता है। आप ये तरीके अपनाकर अपने पौधों को कीड़े लगने से बचा सकते हैं-

1. पौधों की चेकिंग: आपके घर पर जो भी पौधे लगे हैं, उन्हें समय-समय पर चेक जरूर करते रहें। इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि कहीं उनमें किसी कीट का प्रकोप तो नहीं हो रहा है क्योंकि जब बीमारी का पता चलता है, तभी उसका सही इलाज हो पाता है।

2. पौधों के लिए सही माहौल: किसी भी पौधे को सही से बढ़ने और स्वस्थ रहने के लिए कई चीजों की जरूरत पड़ती है। सबसे पहली बात यह कि पौधे में सुबह के समय आवश्यकतानुसार पानी दें। कई लोग शाम को पानी देते हैं, इससे मिट्टी में कवक (Fungus Gnats) लग जाती है। कीटों का प्रकोप न हो, इसके लिए पानी देते समय पौधे की पत्तियों को गीला करने से बचें।

दूसरी बात यह कि पौधे को धूप मिले। पर्याप्त धूप से पौधे तेजी से बढ़ते हैं और उसमें कीट या रोग लगने का खतरा कम रहता है। तीसरी बात- हर पौधे को फैलने के लिए पर्याप्त जगह चाहिए इसलिए पौधों के बीच उचित स्थान बनाए रखें ताकि पौधों को हवा लगे और उसमें कीट कम आएं।

3. पौधों को खाद दें: पोषक तत्वों की कमी से पौधे कमजोर हो जाते हैं। इससे भी कीट तथा रोगों का प्रकोप होता है। समय-समय पर पौधों में जरूरत के अनुसार खाद डालते रहें। गोबर की सड़ी खाद, वर्मी कम्पोस्ट, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, बायो एनपीके फर्टिलाइजर का उपयोग लगभग हर पौधे में किया जा सकता है।

4. स्टिकी ट्रैप का इस्तेमाल: यह एक रंगीन कागज होता है, जिस पर गोंद (Glue) लगी रहती है। इस रंग-बिरंगे कागज को पौधे के नजदीक लगा दिया जाता है, जिससे कीड़े इसकी तरफ आकर्षित होते हैं और गोंद में चिपक जाते हैं। इस तरह कीट इस स्टिकी ट्रैप में फंस जाते हैं और पौधे सुरक्षित रहते हैं।

आजमाएं ये घरेलू उपाय
1. कीट लगे पौधे को अन्य पौधों से दूर रखें: अगर पौधों में कीड़ा लग जाए, तो सबसे पहला कदम यही होना चाहिए कि आप उसे अन्य पौधों से दूर रख दें। इससे अन्य पौधों में संक्रमण का खतरा नहीं रहता है।
2. पौधों पर पानी की तेज धार चलाएं: पौधे में कीड़े लगने पर दूसरा और सबसे आसान कदम यह है कि आप उस पर पानी की तेज धार का छिड़काव करें। पानी की तेज धार से कुछ छोटे-छोटे कीड़े दूर छिटक जाते हैं।