Gardening tips taught to students in Rampur, Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के रामपुर में सिखाए गए विद्यार्थियों को बागवानी के गुर

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कोटखाई डीएवी महाविद्यालय कोटखाई में सोमवार को बागवानी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय सेब की काटछांट और पोषण रहा। इस कार्यकर्म में स्थानीय प्रगतीशील बागवान पंकज नेगी मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिए। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह जिस्टू ने की।

Read More: रतलाम में उन्नयन योजना के तहत तैयार हो रहा है बागवानी, मिलेगें दुर्लभ पौधे

उल्लेखनीय है कि बागवानी कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसंबर तक चलेगा। इसमें विभिन्य बागवानी विशेषज्ञ विद्यार्थियों को बागवानी के गुर सिखाएगें। इस कार्यक्रम में पंकज नेगी ने कहा कि प्रूनिंग कब क्यों और कैसे की जाए, इस पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रूनिग और पोषण से ही पेड़ गुणवक्ता युक्त फल देने में सक्षम होता है। पौधे की काटछांट इस तरीके से की जाए कि पेड़ को पूरे वर्ष धूप प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम में बताया गया की पौधों को धूप नहीं मिलने के कारण विकास नहीं होता हैं। इस कार्यक्रम में मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने के भी उपाय बताए गए। इसके साथ पौधों में अधिक मात्रा में खाद नहीं प्रयोग करने की बात कही गयी।

Read More:  कैसे करें अपने गमले में लगे जेड प्लांट की देखभाल