प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार का कड़ा एक्शन
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण का असर लोगों पर ज़बरदस्त ढंग से हो रहा है , वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार इसे नियंत्रित करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रदूषण से निपटने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद थें।
दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण पर काबू पाने के लिए 25 सितंबर को 21-सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान लागू किया था। इस प्लान के आधार पर संबंधित विभाग लगातार काम कर रही है। इस बैठक में इन विभागों द्वारा किए गए कार्यों का जायजा भी लिया गया।
इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार किसानों को पॉलीहाउस और शेड नेट पर दे रही है सब्सिडी
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सकार ग्रीन दिल्ली ऐप पर मिली लगभग 88% शिकायतों का समाधान कर चुकी है। अब तक ऐप पर 81,418 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें से 71,558 से अधिक का निपटारा किया जा चूका है । कोई भी नागरिक ग्रीन दिल्ली ऐप के जरिए प्रदूषण संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार ने कई अभियान शुरू किए हैं, जैसे एंटी डस्ट अभियान, बायो-डीकंपोजर का छिड़काव, वृक्षारोपण अभियान, पटाखों पर जागरूकता अभियान आदि। इसके अलावा, दिल्ली में 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन के जरिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो मोबाइल एंटी स्मॉग गन का उपयोग हो रहा है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।