गोपाल राय ने केन्द्र से दिल्ली में कृत्रिम बारिश की दोबारा मंजूरी मांगी
नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से राजधानी में वायु प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम बारिश की फिर से मंजूरी मांगी है। लेकिन कई बार अनुरोध करने के बावजूद उन्हें अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। क्लाउड सीडिंग एक ऐसी तकनीक है, जिसके जरिए कृत्रिम बारिश कराई जाती है।
यह तकनीक दिल्ली सरकार की 21 पॉइंट्स वाली योजना के हिस्सा में से एक हिस्सा है, ताकि आने वाले सर्दी के मौसम में प्रदूषण पर नियंतरण पाया जा सके। राय ने कहा कि “हम पहले ही इस मंजूरी में एक महीने की देरी कर चुके हैं।”
इसे भी पढ़ें: घर पर आसानी से उगाएं हेल्दी और फायदेमंद पौधा आंवला
नवंबर महीना से दिल्ली की वायु गुणवत्ता और भी अधिक खराब होने की सम्भावना है।खासकर दिवाली के बाद और पंजाब व हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाने के बाद से हवा कि गुणवत्ता और ज़यादा खराब हो जाती है। राय ने केंद्रीय मंत्री से जल्द से जल्द सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। इनमें पर्यावरण मंत्रालय, दिल्ली सरकार और अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
अपने पत्र में राय ने केंद्रीय मंत्री को दिल्ली की सर्दियों में खराब होने वाली वायु गुणवत्ता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने समझाया कि क्लाउड सीडिंग एक आपातकालीन उपाय है, जो दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकता है।