Bihar government is giving this subsidy to the people of the state under the horticulture scheme. Through this scheme

छत पर फल-सब्जी उगाने के लिए सरकार दे रही हैं 37,500 रुपये

नई दिल्ली।आज के बदलते समय में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह अपने खेत में जाकर फलों और सब्जियों की बागवानी कर सकें। इसलिए अगर आप चाहे तो अपने घर की छत पर  फल सब्जी  उगा सकते हैं । छत पर बागवानी लगाने के लिए बिहार सरकार की तरफ से बेहतर सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी छत पर जैविक फल, फूल और सब्जी पर दी जा रही है।

बिहार सरकार प्रदेश के लोगों को यह सब्सिडी बागवानी योजना के तहत दे रही है। इस योजना के द्वारा लोगों को घर की छत पर उगाएं जैविक फल, फूल और सब्जी आदि के लिए 37,500 रुपये तक की आर्थिक मदद प्राप्त होगी।

एक इकाई में 10,000 की लागत

जैसा की एक इकाई की लागत 10,000 रुपये है, इसपर अनुदान 7,500 रुपये  और शेष 2,500 रुपये तक का लाभार्थी द्वारा देय होगे। इसमें अधिकतम 5 इकाई का लाभ किसी भी आवेदक द्वारा लिया जा सकेगा। अधिकतम आप 50,000 तक की लागत का   लाभ ले सकते हैं।  जिसमें बागवानों को 37,500 रुपय अनुदान मिल जाएगा। इस योजना का लाभ किसी संस्था को नहीं दिया जाएगा।

 

इन सभी पौधों पर मिलेगा अनुदान

सब्जी: बैंगन, टमाटर, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी, कद्दू आदि.

फल: अमरुद, कागजी नींबू, पपीता (रेड लेडी), आम (आम्रपाली), अनार, अंजीर आदि.

औषधीय पौधे: धृत कुमारी, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास और अश्र्वगंधा आदि.

गमले में लगने वाले पौधे पर भी अनुदान

10 inch वाले पौधें: तुलसी, अव्श्रगंधा, एलोवेरा, स्टीविया, पुदीना आदि.

12 inch वाले पौधें: स्नेक प्लांट डकॉन, मनी, गुलाब, चांदनी आदि.

14 inch वाले पौधें: एरिका पाम, फिकस पांडा, एडेनियम, अपराजिता, करी पत्ता, भूटानी मल्लिका, स्टारलाईट फिकस, टेकोमा, अल्लामांडा, वोगनविलिया आदि.

16 inch वाले पौधें: अमरुद, आम, निंबू, चीकू, केला, एप्पल बेर, रबड़ पौधा, एक्स मास, क्रोटन, मोरपंखी पौधा, उड़हुल आदि.

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999