बिहार में ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए सरकार दे रही है अनुदान
नई दिल्ली। बिहार सरकार की उद्यान निदेशालय कृषि विभाग के अनुसार राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। इस हिसाब से एक किसान को ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए प्रति इकाई लागत 1.25 लाख रुपये का 40 फीसदी यानी 50,000 रुपये मिलेंगे। ये राशि किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
ड्रैगन फ्रूट एक बेहद ही लोकप्रिय फल है, जिसके मांग बाजार में तेजी से हो रही है। ये स्वास्थ्य के लिए भी काफी उत्तम माना जाता है। इसके साथ ही इसकी खेती करने वाले किसानों को भी फायदा होता है। बिहार सरकार तो इस फल की खेती करने वाले किसानों को अब अनुदान भी दे रही है।
Read More: कड़ाके की ठंड में सब्जियों को पाले से बचाने के लिए किसान अपनाएं लो टनल तकनीक
राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए मिल रहा है इकाई लागत प्रति हेक्टेयर रूपये 1,25,000 में 40 % का अनुदान |@KumarSarvjeet6@SAgarwal_IAS@dralokghosh@abhitwittt@Agribih#Agriculture #DragonFruit #Horticulture #Bihar pic.twitter.com/aiNFQoqoJ6
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) January 4, 2024
भारत में ड्रैगन फ्रूट की खेती
भारत में ड्रैगन फ्रूट की खेती तेजी से बढ़ रही है और बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, के किसान इसकी खेती करना प्रारंभ कर चुके हैं। वर्तमान में, भारत में ड्रैगन फ्रूट की खेती का कुल क्षेत्रफल 3,000 हेक्टेयर से अधिक है जो घरेलू मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं है। जिसे देखते हुए सरकार ने इसकी खेती के लिए अनुदान देने की घोषणा की है।
क्या है ड्रैगन फ्रूट ?
बता दें कि ड्रैगन फ्रूट काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक किस्म का फल होता है। जिसमें विटामिन सी, पोटेशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व मिलते है। इसका इस्तेमाल फल, जूस और डेसर्ट में किया जाता है।
Read More: बगीचे से निकाले गए व्यर्थ पदार्थों को जलाने की अपेक्षा खाद बनाना बेहतर