आम, लीची और अमरूद पर कीटनाशक छिड़काव के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी
नई दिल्ली। बिहार सरकार प्रदेश के बागवानी किसानों को कई योजनाओं के माध्यम से लाभ दे रही है। अब बिहार सरकार की ओर से फलदार पेड़ों को कीटों से बचाने के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी। बिहार उद्यान निदेशालय द्वारा किसानों के लिए लीची,आम और अमरूद के पौधों पर सब्सिडी दी जाएगी। बता दें कि वसंत ऋतु आने के बाद पेड़ों और उनके मंजर (बौर) में कीट लगने लगते हैं। अब इनसे निजात पाना किसानों को बहुत महंगा नहीं पड़नेवाला है। क्योंकि बिहार सरकार कीटनाशक खरीदने पर बंंपर सब्सिडी दे रही है। सरकार की ओर से ये सब्सिडी ‘सरजमीं सेवा और उत्पादन वितरण योजना’ के तहत दी जा रही है।
कैसे करें आवेदन
बिहार सरकार ने इस वित्त वर्ष में लीची, आम, अमरूद के पेड़ों को कीट से बचाने का लक्ष्य रखा है। इन फसलों पर दो बार कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल http://horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा। वहीं, कीटनाशक छिड़काव करवाने के लिए किसान को जमीन की रसीद लगाकर आवेदन करना होगा।
आम और लीची पर कितनी मिलेगी सब्सिडी
कृषि विभाग के अनुसार, आम के पेड़ों पर पहला छिड़काव मंजर के बाद जब फल सरसों के आकार का हो जाएगा तब किया जाएगा। वहीं, दूसरा छिड़काव फल मटर के आकार का हो जाएगा तब किया जाएगा। पहले छिड़काव का खर्च 76 रुपये निर्धारित किया गया है। इस पर 57 रुपये मिलेंगे। दूसरे छिड़काव का खर्च 96 रुपये निर्धारित किए गए हैं, जिसमें 72 रुपये सब्सिडी दिया जाएगा। लीची के मंजर पर छिड़काव का खर्चा 316 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें किसानों को 162 रुपये सब्सिडी मिलेगी। वहीं, जब लीची लौंग के आकार का होने लगे तब दूसरा छिड़काव का खर्च 152 रुपये निर्धारित किया गया है। किसानों को 114 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।