Subsidy will also be given for dragon fruit cultivation.

ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए कृषि यंत्र पर सरकार देगी 80 फीसदी अनुदान

नई दिल्ली। बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय ने किसानों के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को प्रति इकाई लागत 1.25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर का 40% अनुदान दिया जाएगा। यानी की अब बिहार के किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर भी अनुदान दिया जाएगा।

कृषि यंत्र पर देगी 80 फीसदी अनुदान

आज के बदलते समय में किसान अब तेजी से कृषि-बागवानी का कार्य कर रहे हैं। भारत में भी अब ड्रैगन फ्रूट की खेती होने लगी है। वैसे तो ड्रैगन फ्रूट थाईलैंड और श्रीलंका जैसे देशों में काफी पॉपुलर है।आप ड्रैगन फ्रूट की खेती में सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर टेक्नोलॉजी का उपयोग जरूर करें। ड्रैगन फ्रूट की खेती में इस तकनीक का इस्तेमाल करने से आपके खेतों में फसल की पैदावार बढ़ेगा। स्प्रिंकलर तकनीक का उपयोग करने के लिए सरकार की तरफ से 80 फीसदी तक का अनुदान दिया जाएगा।

यहां करे आवेदन

यदि आप बिहार राज्य के किसान हैं और ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते है तो आप बिहार कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।