लखनऊ के भोला नर्सरी को राज्यपाल ने किया सम्मानित
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में हर साल की तरह इस साल भी उद्याग विभाग द्वारा फल, फूल और सब्जियों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ 17 फरवरी और समापन 19 फरवरी को की गई। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में उगाई जा रही फल, फूल और सब्जियों की खास किस्मों को देखने का मौका मिला। इस दौरान विभिन्य प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। राजभवन फल, फूल और सब्जियों की प्रदर्शनी 2024 में भोला नर्सरी लखनऊ को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा ट्रॉफी और शो के दूसरे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के राजभवन में 55वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2024 का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन 17 फरवरी को राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन समारोह के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया था। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने एक स्मारिका का विमोचन भी किया।