गमले में आसानी से इस तरह उगाएं कद्दू
नई दिल्ली। समय- समय पर नर्सरी टुड़े हमेशा फलों और सब्जियों से संबंधित खबर को आप तक पहुचाता आ रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सब्जी के पौधे के बारे में बताते है, जिसे आप आसानी से अपने घर के गमलें में लगा सकते है। तो आज हम आपको कद्दू (कोहड़ा\ सीताफल) के पौधा के बारे में बताने जा रहा हूं की आप इसे गमले में कैसे आसानी से लगा सकते हैं।
वैसे तो कद्दू का पौधा आमतौर पर जमीन में ही लगाया जाता है, लेकिन इसे गमले में उगा कर भी अच्छी फलस ली जा सकती है।
कई जानकार कद्दू साथ-साथ इसके बीज को भी सेहत के लिए बेहद लाभकारी बताते हैं। आज हम बताएंगे की आप गमले में कद्दू के पौधे को कैसे लगा सकते हैं।
कद्दू का पौधा लगाने के लिए सामग्री
बीज
खाद
मिट्टी
गमला (बड़ा साइज़)
पानी
लगाने का सही समय- वैसे इसके लगाने का समय अंतिम गर्मी और बरसात ही माना जाता है, लेकिन अब अनेक पौधों के तरह इसे भी किसी भी समय आवश्यक जानकारियों के साथ लगाया जा सकता है।
उपयुक्त मिट्टी- जल निकासी वाली, जैविक खाद युक्त दोमट मिट्टी
मिट्टी का PH मान- 5.8 से 6.6 के बीच उपयुक्त
अंकुरित होने के लिए तापमान- लगभग 21°C से 35°C
बीज अंकुरित होने में लगा समय- लगभग 7 से 14 दिन
कद्दू तोड़ने का समय- बीज बोने से लगभग 85 से 120 दिन बाद
कद्कू का देखभाल कैसे करें
कद्दू की बेल को अच्छी तरीके से बढ़ने के लिए अधिक पानी की जरूरत होती है, इसीलिए पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी देना चाहिए। मिट्टी को सूखने न दें, लगातार नमी बनाए रखें।
गमले की मिट्टी में पानी भरा न रहे। आवश्यकता से अधिक मात्रा में पौधों को पानी देना पौधों की जड़ों को सड़ा देता है, इसीलिए पानी डालने से बचें।
कद्दू के पौधे को बढ़ने के लिए पूर्ण सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है, अतः पौधे लगे गमले को ऐसे स्थान पर रखें जहां उसे रोजाना 5-6 घंटे की धूप मिल सके।