घर में कुछ खास पौधे लगाकर प्रदूषण से करें बचाव
नई दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण के कारण आजकल घर के अंदर की हवा भी खराब होनी शुरू हो गयी है। आप महंगे एयर प्यूरीफायर खरीदने के बजाय अपने घर की हवा को शुद्ध और ताजा प्राकृतिक तरीकों से बना सकते हैं। कुछ खास पौधे आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं।
पीस लिली: सफेद फूलों वाला यह पौधा हवा को जहरीली गैसों से मुक्त करता है और स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान करता है। इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और इसे घर में कहीं भी लगाया जा सकता है।
स्नेक प्लांट: इस पौधे की खूबी यह है की यह दिन और रात दोनों समय ऑक्सीजन छोड़ता है और कार्बन डाइऑक्साइड को सोखता है। यही कारण है कि इसे बेडरूम या लिविंग रूम के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: घर पर करी पत्ता उगाने के आसान टिप्स, जानें डिटेल
मनी प्लांट: यह पौधा लगभग हर घर में देखा जा सकता है, यह हानिकारक तत्वों को सोखकर हवा को शुद्ध करता है।
एरिका पाम: इसकी हरी पत्तियाँ देखने में बहुत आकर्षक और सुंदर लगती हैं, यह पौधा फॉर्मेल्डिहाइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसों को दूर कर देती है।
जी जी प्लांट: यह पौधा कम रोशनी और पानी में आसानी से उगाया जा सकता है। यह हवा में मौजूद जहरीली गैसों को कम करने में सक्षम है।
इन पौधों को अपने घरों में ज़रूर लगाएं, ये देखने में सुन्दर होने के साथ-साथ हमें प्रदूषण से से भी बचाता हैं। प्रदूषण जैसी जटिल समस्या को दूर करने के लिए इन पौधों की अहम् भूमिका है।