अमरूद व नींबू की बागवानी के लिए अनुकूल है बुंदेलखंड की भूमि

    21-Dec-2024
Total Views |

महोबा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत शहर के छतरपुर रोड स्थित राजकीय बहुउद्दशीय औद्यानिक इकाई में बृहस्पतिवार को किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान बुंदेलखंड की धरती को बागवानी के लिए बेहतर बताया गया। किसान मेले का शुभारंभ सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने फीता काटकर किया। विधायक ने परंपरागत खेती के स्थान पर बागवानी अपनाने पर जोर दिया। कृषि विज्ञान केंद्र बेलाताल के वैज्ञानिक डॉ. एसपी सोनकर ने कहा कि किसान बेहतर उत्पादन के लिए किसान संरक्षित खेती करें और बागवानी अपनाएं। इस मौके पर डॉ. हरीप्रकाश नामदेव, उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, उद्यान निरीक्षक देवीचरण आदि मौजूद रहे।