हमीरपुर में किसानों और बागवानों को शीतकालीन पौधे 15 दिसंबर से मिलेंगे

हमीरपुर: वर्षा के बाद अब हमीरपुर का उद्यान विभाग शीतकालीन फलदार पौधे किसानों और बागवानों को उपलब्ध करवाएगा। विभाग ने प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके तहत उद्यान विभाग की ओर से बागवानों से फलदार पौधों की डिमांड मांगी है। उसके बाद बागवानों को ये पौधे सरकारी दरों पर दिए जाएंगे।

हर साल उद्यान विभाग बागवानों और किसानों को सस्ते दामों पर मौसम के अनुसार पौधे उपलब्ध कराता है, इसका मकसद यह है के उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस साल 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक ये पौधे उपलब्ध होंगे, जिन्हें उद्यान विभाग की नर्सरियों में तैयार किया गया है। बागवान ये पौधे नजदीकी नर्सरि केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं। सर्दियों में सेब, नाशपाती, जापानी फल, अमरूद, अनार आदि के पौधे लगाए जाते हैं।

इसे भी पढ़े: उद्यान विभाग ने खनगांव का चयन गेंदा फूल की खेती के लिए किया

हमीरपुर के उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने कहा कि 15 दिसंबर से बागवानों को सर्द ऋतु में लगने वाले फलदार पौधे मिलना आरंभ हो जाएंगे। बागवान बगीचा तैयार करने के लिए नजदीकी उद्यान विकास अधिकारी से सलाह लेकर पौधों का चयन कर सकते हैं, जो उनकी जलवायु के अनुसार सही हो। इस साल लगभग 20,000 पौधे देने का लक्ष्य है, और अगर मांग ज्यादा हुई तो दूसरे जिलों की नर्सरियों से भी पौधे मंगवाए जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है की बागवानों को पौधा लगाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।