बागवानी बीमा योजना: किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने का कदम

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बागवानी फसलों की सुरक्षा और किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ (MBBY) शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, जैसे शीतलहर और खराब मौसम के कारण होने वाले नुकसान से बचाना है।

इस योजना के तहत 23 प्रकार की सब्जियाँ, 21 प्रकार के फल और 2 प्रकार के मसाले शामिल किए गए हैं। सब्जियाँ: अरबी, भिन्डी, करेला, लौकी, बैंगन, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, गाजर, गोभी, खीरा, ककड़ी, खरबूज़, प्याज, मटर, आलू, कद्दू, जुकिनी, टमाटर, तरबूज आदि। फल: आंवला, बेर, चीकू, खजूर, ड्रैगन फल, अंजीर, अंगूर, अमरूद, जामुन, किन्नू, लैमन, नींबू, लीची, माल्टा, संतरा, आम, आड़ू, नाशपाती, आदि । मसाले: हल्दी और लेहसुन। किसान अब अपनी बागवानी फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए आश्वस्त हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार में तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव शुरू

मुआवजा राशि सीधे पंजीकृत किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी। यह राशि नुकसान के सर्वेक्षण के आधार पर तय की जाएगी। प्राकृतिक आपदाओं, जैसे शीतलहर, के कारण फसलों को भारी नुकसान होता है। इस योजना से किसानों को अपनी फसल की लागत निकालने में मदद मिलेगी और वे दोबारा खेती के लिए तैयार हो सकेंगे।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान हरियाणा उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

हरियाणा सरकार की यह पहल किसानों के लिए एक राहतभरी खबर है। अब किसान बिना किसी डर के अपनी फसलों की देखभाल कर सकेंगे और खेती में स्थिरता बनाए रख पाएंगे।