Haryana government will give training to farmers and gardeners in flying drones

हरियाणा सरकार किसानों को देगी कृषि ड्रोन उड़ाने की मुफ्त ट्रेनिंग

नई दिल्ली। आज के बदलते समय में तकनीक हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। अब बागवानी और कृषि के क्षेत्र में भी किसान नई तकनीक के माध्यम से खेती कर सकते है। जिससे कम समय में अधिक उपज पैदा किया जा सकता है। कुछ समय पहले कृषि कार्य करने के लिए कई दिन लग जाते थे। अब उसे करने में केवल कुछ घंटे लगते हैं। ऐसे में इन बेहतर तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए हरियाणा सरकार कई अभियान  चला रही है। प्रदेश में अब किसानों को तकनीकों के सही इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा,ताकि किसान सही तरीके से इन तकनीकों का इस्तेमाल कर सकें। किसानों को यह ट्रेनिंग मुफ्त दी जाएगी।

आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष 

प्रदेश के सभी जिलों में  8 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, कृषि विभाग ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है।

 

 

कैसे करें आवेदन 

प्रशिक्षण के लिए जिले से 8 किसानों को चुना जायेगा। यदि आवेदकों की संख्या 8 से अधिक है तो   चयन जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के माध्यम से किया जाएगा। 19 फरवरी तक विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।