बागवानी विभाग की सहायता योजना भावनगर किसानों के लिए वरदान
भावनगर: जिले के कई किसानों ने पारंपरिक खेती छोड़कर बागवानी खेती अपनाई है, जिससे उन्हें अच्छा उत्पादन और लाभ मिल रहा है। किसानों की इस ओर बढ़ती रुचि को देखते हुए राज्य सरकार और बागवानी विभाग ने कई उपयोगी सहायता योजनाएं शुरू की हैं। जिससे किसानों की आर्थिक हालत में सुधार होने के साथ-साथ पर्यावरण भी स्वक्ष रहेगा।
राज्य सरकार ने बागवानी किसानों की सुविधा के लिए iKhedoot पोर्टल को 2024-25 के लिए फिर से खोला है। किसान इस पोर्टल पर जाकर 7 दिसंबर 2024 तक विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। केवल आवेदन करने वाले किसान ही सरकारी सहायता का लाभ उठा सकते हैं।
राज्य सरकार इसके अलावा, कमलम, खजूर, पपीता, नारियल, केला, आम और अमरूद जैसे फलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए खास कार्यक्रम चला रही है। इन योजनाओं के लिए किसान 15 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गांव हासांका में बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन
बागवानी खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार नेट हाउस, पॉली हाउस, कोल्ड चेन सप्लाई, और छोटे नर्सरी को बढ़ावा दे रही है । इन योजनाओं से किसानों को बेहतर उत्पादन के साथ अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा और उनकी आर्थिक स्तिथी में भी सुधार होगा।
गेंद अब भावनगर जिले के किसानों के पाले में है इस कारण सरकारी अधिकारी किसानों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील कर रहे हैं , ताकि वे खेती में नए आयाम जोड़ सकें।