हिमाचल सरकार कृषि व बागवानी क्षेत्रों के सुदृढ़ीकरण पर दो हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी

    24-Apr-2025
Total Views |

शिमला: हिमाचल प्रदेश  के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार कृषि और बागवानी क्षेत्रों को सुदृढ़ कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने जानकारी दी कि इस वित्त वर्ष में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर 2 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में भी सरकार बड़े कदम उठा रही है

मुख्यमंत्री यहां कृषि, बागवानी और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि और बागवानी उत्पादों के प्रसंस्करण और विपणन के लिए आधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: सहालग में फूलों की खुशबू से महक उठा अंबेडकरगनर का बाजार

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्राकृतिक खेती से उत्पादित हल्दी का समर्थन मूल्य 90 रुपये, गेहूं का 60 रुपये और मक्का का 40 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया है। इस वर्ष एक लाख नए किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, इन सभी किसानों को ‘हिम परिवार रजिस्टर’ से जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, विधायक आशीष बुटेल, मिल्कफैड अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, पशुपालन विभाग के सचिव रितेश चौहान, मिल्कफैड के प्रबंध निदेशक विकास सूद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।