हिमाचल सरकार मशरूम उत्पादन के लिए देगी सब्सिडी : मंत्री

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़वार पंचायत में एक मशरूम प्लांट का दौरा किया। उन्होंने प्लांट के संचालक सुरजीत सिंह से मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरे के दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया और इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन भी वहां मौजूद थें।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि सुरजीत सिंह ने बागवानी विभाग की मदद से मशरूम प्लांट के साथ एक कंपोस्ट प्लांट भी शुरू किया है, जिससे वे लगभग 30 लोगों को रोजगार दे रहे हैं।मंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि सुरजीत सिंह न केवल खुद कमाई कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार का अवसर दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत वैशाली में 90 हेक्टेयर में मेथी, धनिया, आलू की खेती

उन्होंने कहा कि जो लोग मशरूम उत्पादन शुरू करना चाहते हैं, उन्हें सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। बड़ी यूनिट के लिए 40% यानी आठ लाख रुपए और छोटी यूनिट के लिए 50% यानी पांच हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलती है।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर खुद का रोजगार शुरू करें और दूसरों को भी रोजगार दें। इस अवसर पर बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. कमलशील नेगी, बागवानी विभाग नूरपुर कार्यालय की तरफ से सुरेंद्र राणा, मनोहर लाल तथा सुभाष डोगरा भी मौजूद थें।