हिमाचल सरकार 7 जिलों में 1300 करोड़ की बागवानी योजना शुरू करेगी
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर 11 दिसंबर को बिलासपुर के लुहणू मैदान में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सोमवार को लिया। इस समारोह में राज्य सरकार बागवानी कि कई परियोजना का भी ऐलान करेगी। हिमाचल सरकार ने पिछले दिनों बागवानी को बढ़ाने के लिए भरसक कोशिश कर रही है।
किसानों को इससे रोजगार के अवसर मिलने के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। सरकार का यह प्रयास है कि हिमाचल को बागवानी के क्षेत्र में देश का हब बनाया जाए। इसी कारण फलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को अच्छे बीज और पौधे प्रदान किए जा रहे हैं। उन्हें आधुनिक तकनीक से भी अवगत कराया जा रहा है, ताकि बेहतर गुणवत्ता वाले फल प्राप्त हो सकें।
इसे भी पढ़ें: जैविक गोभी उगाने के लिए करें हल्दी का प्रयोग
राज्य के बागवानी मंत्री नेगी ने बताया कि इस समारोह में सरकार की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। खासतौर पर प्रदेश के निचले इलाकों के सात जिलों के लिए 1300 करोड़ रुपये की बागवानी परियोजना शुरू की जाएगी। इसमें बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन और ऊना जिले शामिल हैं। इस परियोजना के तहत लगभग 6,000 हेक्टेयर भूमि पर ड्रैगन फ्रूट, बैरी और अमरूद जैसे फलों की बागवानी की जाएगी। इससे करीब 15,000 परिवारों को लाभ होगा।
नेगी ने विभागीय अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल, पार्किंग और अन्य सुविधाओं को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।