On New Year, Himachal Pradesh government has brought a gift for the gardeners of the state.

हिमाचल सरकार ने दिया बागवानों को मुफ्त कोल्ड स्टोरेज का तोहफा  

नई दिल्ली। नए साल पर  हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के बागवानों के लिए तोहफा लेकर आई है। यह तोहफा नए कोल्ड स्टोरेज और ग्रेडिंग पैकिंग हाउस के रूप में होगा। सरकार के मानें तो मार्च 2024 तक हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम समिति के 13 कोल्ड स्टोर और ग्रेडिंग-पैकिंग हाउस बनकर तैयार हो जाएंगे।

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह जानकारी विभागीय बैठक के दौरान दी। प्रदेश के बागवानी उत्पाद विभाग के बैठक की अध्यक्षता करते हुए बागवानी मंत्री नेगी ने कहा कि एचपीएमसी के विभिन्न उत्पाद विशेषकर फलों के जूस बेहद लोकप्रिय हैं।

इनकी मांग और उपलब्धता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को एचपीएमसी के बेहतर विपणन, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और डिजाइनिंग तथा प्रसंस्करण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े- गमले में कैसे उगाएं नींबू

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आगे कहा कि बागवानी करने वाले किसानों को  मशीनरी, कीटनाशक तथा खाद उपलब्ध करवाना हिमाचल सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने प्रदेश में नए कोल्ड स्टोर तथा ग्रेडिंग व पैकिंग लाइन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान फल मंडी मध्यस्थता योजना पर भी चर्चा की गई। बैठक में एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोखटा सहित सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999