Horticultural waste box installed in Moradabad RTO to make organic compost from dry leaves

सूखी पत्तियों से जैविक खाद बनाने के लिए मुरादाबाद के आरटीओ में लगा बागवानी अपशिष्ट बॉक्स

नई दिल्ली। परिवर्तन दी चेंज संस्था ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रदूषण मुक्त करने के लिए मुरादाबाद के संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में गुरुवार को सूखी पत्तियों से जैविक खाद बनाने के लिए बागवानी अपशिष्ट बॉक्स लगाया है। जिसका शुभारंभ संभागीय परिवहन कार्यालय में अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का आरंभ आरटीओ प्रणव झा व एआरटीओ आंजनेय कुमार ने किया।

परिवर्तन दी चेंज संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार ने आरटीओ कार्यालय परिसर में 27वीं बागवानी अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली (एचडब्ल्यूएम प्लांट) के जरिए जैविक खाद्य बनाने के लिए कम्पोस्ट पिट बाक्स लगाया। जिसमें सभी पेड़ और पौधों की छंटाई से प्राप्त सूखे पत्ते व फूल आदि को जैविक खाद में तब्दील किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी संस्था की तरफ से काशीपुर उत्तराखंड, रामपुर, मुरादाबाद व दिल्ली में एचडब्ल्यूएम प्लांट लगाए जा चुके हैं।

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह, आरटीओ कार्यालय के सदस्य, प्रिंस चौहान, तरुण, मानसी मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।